शिक्षक, शिक्षा मित्र, शिक्षकेतर, रसोइये, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और संविदा कर्मियों के लिए दीपावली पर मिल सकती है खुशखबरी
सरकार वेतन वृद्धि पर कर रही है विचार
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
state desk
दीपावली से पहले प्रदेश के शिक्षामित्र, रसोइये, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, और संविदा कर्मियों के लिए अच्छी खबर आ सकती है। सरकार इन सभी श्रेणियों के मानदेय और वेतन में वृद्धि करने पर विचार कर रही है। यह कदम सेंट्रल पैरिटी नीति के तहत उठाया जा रहा है, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के दफ्तरों और स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों का मानदेय, संविदा, आउटसोर्सिंग और दैनिक वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी।
स्कूल शिक्षा महानिदेशालय ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों से इस बारे में जानकारी मांगी है। सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों और बीएसए को एक सप्ताह के भीतर कर्मचारियों की संख्या और उनकी सेवा की शर्तों का ब्यौरा देने का निर्देश दिया गया है।
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में विभिन्न श्रमिकों के वेतन में वृद्धि के ऐलान के बाद राज्य सरकार भी इसी दिशा में कदम उठाने जा रही है। सरकार का शिक्षक संगठनों के साथ किए गए समझौते के तहत यह सुनिश्चित किया गया है कि राज्य के कर्मचारियों और शिक्षकों को भी केंद्र सरकार की तर्ज पर वेतन और भत्ते दिए जाएंगे।
इस फैसले के तहत शिक्षामित्रों, रसोइयों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य संविदा कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिल सकता है।



