प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
गोंडा। राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट पपेट्री प्रतियोगिता पुरस्कार में जिले के इटियाथोक ब्लॉक के दो शिक्षकों का चयन हुआ है। पिछले माह 12 से 15 अक्टूबर को एससीईआरटी लखनऊ में कला क्राफ्ट पपेट्री की प्रतियोगिता कराई गई थी।
इस प्रतियोगिता में विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रत्येक जिले से चार उत्कृष्ट शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें कल शाम को पुरस्कार हेतु परिणाम घोषित किया गया। इसमें मनोज दीक्षित प्राथमिक विद्यालय एकडगा इटियाथोक सोनक शुक्ला प्राथमिक विद्यालय लालपुर इटियाथोक एवं सुनीता मिश्रा हलधरमऊ का चयन हुआ है इस उपलब्धि पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षकों ने चयनित अध्यापकों को बधाई दी। इटियाथोक के खंड शिक्षा अधिकारी श्री उपेंद्र त्रिपाठी एआरपी राधे रमण यादव ऋतुराज यादव शिक्षक मनोज मिश्रा चंद्र प्रकाश वर्मा राकेश यादव अरुण मिश्रा दिलीप गुप्ता आदि शिक्षकों बधाई एवं शुभकामनाएं दी।



