कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के कर्मचारी हुए आंदोलित
कहा अल्प मानदेय पर ली जा रही ऑनलाइन रियल टाईम हाजिरी
कहा कि जरा सा देरी होने पर काट लिया जा रहा मानदेय

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News ::

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के कर्मचारियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली का विरोध किया और जमकर नारेबाजी की। अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा को सौंपते हुए कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जातीं, वे ऑनलाइन उपस्थिति नहीं देंगे। कर्मचारियों ने कम वेतन को अपनी समस्याओं का मुख्य कारण बताया है और इस वजह से उन्होंने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली को अपनाने से इनकार कर दिया है।
कर्मचारी संघ के बैनर तले विद्यालय में कार्यरत वार्डेन, फुल टाईम और पार्ट टाइम शिक्षिकाओं के अलावा रसोइया और चौकीदार शामिल हुए। वार्डेन कम शिक्षिका आशा पांडे ने कहा कि अल्प मानदेय पर कर्मचरियों और शिक्षिकाओं से काम लिया जा रहा है, उनसे 24 घण्टे की नौकरी कराया जा रहा है, ठण्ड गर्म के मौसम में भी उन्हें छुट्टी नहीं मिल रही है। उन्हें विद्यालय में आवासीय सुविधाए नहीं मिल रही हैं जिससे वो अपने बच्चों और परिवार वालों से भी नहीं मिल पाते हैं। उन्होंने कहा ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था से उन्हें मुक्त किया जाए, मोबाइल नेटवर्क समेत अन्य किसी भी समस्या के कारण यदि ऑनलाइन हाजिरी छुट गई या फिर देरी हुई तो उन्हें गैरहाजिर मानकर मानदेय काट लिया जाता है जो एक शोषण है। चौकीदार और रसोइया ने भी जमकर विरोध जताया।

प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपने वालों में नीलम वर्मा, इन्द्रा वर्मा, लक्ष्मी, पूनम, नीलम, प्रिया, अंजू, साधना, सावित्री, गुड़िया तिवारी, रेनू यादव, मंजू, सविता, प्रतिमा, सुनीता देवी, कामिनी, हामिशा, अपर्णा, दीपा, पवन कुमार, आनंद, रुद्र कुमार मिश्रा, तिलक राम, अखिलेश सिंह, रमेश कुमार तिवारी, राकेश कुमार सिंह, सुधीर सिंह, स्वामी प्रसाद यादव, पवन कुमार, अंजनी कुमार, राजेश पांडे, नीता देवी, रवनीश कुमार, गौरी शंकर, इन्द्रवती वर्मा, सरोज, निशा विश्वकर्मा, अजय कुमार तिवारी, राजेश कुमार, दिव्या कुमार, राम पुजारी, मनीष कुमार, जिपेन्दर पांडे, संजू यादव, गायत्री जायसवाल, रुचि गुप्ता, प्रेमिका दुबे, गायत्री, अनामिका श्रीवास्तव, स्मृति सिंह, सरिता सिंह, सूर्येंद्र तिवारी, आशा पांडे आदि रहे।

 

बीएसए अतुल कुमार तिवारी को भी संगठन के नेताओं ने ज्ञापन सौंपा, और ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था समाप्त करने की मांग की।

इन सभी ने मिलकर ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों को लेकर विरोध दर्ज किया।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *