राज्य स्तरीय कहानी प्रतियोगिता में गोंडा के दो शिक्षक चयनित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। जिले के दो शिक्षकों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए राज्य स्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता में स्थान बनाया है। शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम के शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया तथा शिक्षा क्षेत्र बेलसर के प्राथमिक विद्यालय पूरे सुखमन के शिक्षक जितेंद्र कुमार पांडेय का चयन राज्य स्तर पर सम्मानित किए जाने हेतु हुआ है।

बताते चलें कि हाल ही में डायट दर्जी कुआं गोंडा में आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रत्येक ब्लॉक से दो-दो शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था। यहां से उच्च प्राथमिक स्तर पर बलजीत सिंह कनौजिया और प्राथमिक स्तर पर जितेंद्र कुमार पांडेय का चयन कर उनकी प्रविष्टियां एससीईआरटी लखनऊ को भेजी गईं।

प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 150 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी प्रस्तुतियां दीं, जिनमें से 52 प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर सम्मानित किए जाने के लिए चुना गया। गोंडा के इन दोनों शिक्षकों की सफलता पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *