प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News
यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम के निर्देश पर पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस नेताओं ने चुनाव में वोट देने के लिए जनता के प्रति आभार जताया। जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने कहा कि नफरत के खिलाफ मुहब्बत की आवाज बुलंद करने वाले राहुल गांधी के साथ भारी जनसमर्थन है। लोकसभा चुनाव में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई अगड़े पिछड़े वंचित शोषित समाज ने देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए साथ दिया और अयोध्या जैसी सीट जिताकर पूरे देश को एक अलग संदेश दिया।
शहर अल्पसंख्यक अध्यक्ष वसीम सिद्दीकी ने कहा मंहगाई, बेरोजगारी जैसे आम आदमी के मुद्दों पर वोट देकर बीजेपी के नफरत और धर्म की राजनीत को जनता ने नकार कर 400पार का नारा देने वालों को जनता ने 240पर रोक दिया। जनता ने बता दिया की देश मुहब्बत और भाईचारे से चलेगा नफरत करने वाले फेल रहेंगे।
सभासद शाहिद अली कुरेशी ने कहा कि शीघ्र ही इंडिया गठबंधन सत्ता में आयेगी।
इस अवसर पर जिला महासचिव अरविंद शुक्ला, चांद खान, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी वाजिद अली , टीएम फारुकी , जंटिल पांडेय, पवन पाठक, जुबेर खान, सल्लन खान, अबसार अहमद, मो सलीम, आफताब अहमद, फिरोज अहमद, आरिज, मो सफी सहित तमाम कांग्रेसजन उपास्थित रहे।



