प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

Gonda News ::
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर मोदी सरकार द्वारा बिना किसी वैध कारण के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के खातों को फ्रीज करने के विरोध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में आयकर कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया
दोपहर 12बजे जिले के कांग्रेस जन आयकर आयुक्त कार्यालय गोंडा पर उपस्थित हुए जो एक स्वर में मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, सीबीआई, ईडी आयकर की तानाशाही नहीं चलेगी के नारे के साथ प्रदर्शन किया
जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने बताया की सरकारी मशीनरी का मनमानी ढंग से उपयोग कर लोकसभा चुनाव के ठीक पहले प्रमुख विपक्षी दल के कामों में बाधा डालना इस मदमस्त सरकार की प्रतिशोध की भावना को प्रदर्शित करता है हम कांग्रेस जन ना तो डरेंगे और ना ही झुकेंगे और सरकार के अलोकतांत्रिक रवैया के विरुद्ध सड़क से लेकर संसद तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे
प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से प्रवक्ता शिव कुमार दुबे अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष सगीर खान जिला उपाध्यक्ष विनय प्रकाश त्रिपाठी महासचिव अरविंद शुक्ला, अविनाश मिश्रा, जितेन्द्र तिवारी चांद खान, सभासद शाहिद अली कुरेशी सचिव शिवेंद्र शर्मा विजय सोनी ब्लॉक अध्यक्ष हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, अवधेश तिवारी, अब्दुल सलीम, आवेश अहमद, अय्यूब खान, हरीराम वर्मा, राजू सेवादल , सहित तमाम कांग्रेस जन शामिल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *