*प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता*
*आयोजित की गई गोष्ठी, उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया*
Gonda News ::
देश के दूसरे प्रधानमंत्री सादगी और सौम्यता की प्रतिमूर्ति भारत रत्न स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए का जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने कहा की जय जवान जय किसान का नारा देने वाले एक ही रेल दुर्घटना पर इस्तीफा देकर नैतिकता के मिसाल कायम करने वाले स्वर्गीय शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर हम कांग्रेस जन अपनी कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं
जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे ने कहा स्वर्गीय शास्त्री की सादगी और नैतिकता ने उन्हें भारतीय राजनीति के उस मुकाम पर पहुंचाया जिसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता उनके जय जवान जय किसान का नारा आज भी लोगों की जुबान पर है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जितेश शर्मा, अरविंद शुक्ला, सभासद शाहिद अली कुरेशी, विनय प्रकाश त्रिपाठी, चांद खान , जितेंद्र तिवारी, प्रमोद, विकास, वेद प्रकाश सिंह, सहित तमाम कांग्रेस जनों ने अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित कर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।



