**नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार तिवारी ने संभाला कार्यभार
स्वागत में शिक्षकों ने किया माल्यार्पण**
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
विकासखण्ड हलधरमऊ के नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार तिवारी ने अपने पद का कार्यभार संभाल लिया है। तिवारी के कार्यभार ग्रहण करने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर एकेडमिक रिसोर्स पर्सन राखाराम गुप्ता समेत अन्य शिक्षकों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।
शिक्षकों ने नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी के समक्ष क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था और विकास के लिए अपने विचार रखे, जिससे भविष्य में शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार की उम्मीद है। खण्ड शिक्षा अधिकारी तिवारी ने भी सभी के साथ मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा निपुण लक्ष्य को हासिल करने के अभियान में और तेजी लाई जाएगी।



