प्राचीन काली माता मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर ट्रस्ट पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। विकास खंड कटरा बाजार के ग्राम सभा पूरे बदल तिवारी पुरवा स्थित प्राचीन काली माता मंदिर के पुनर्निर्माण और विकास कार्यों को लेकर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान मंदिर परिसर में पेयजल, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था और पुनर्निर्माण से जुड़ी अहम चर्चाएं की गईं।
बैठक में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अश्वनी तिवारी, महासचिव सुधांशु मिश्र, सचिव धर्मेंद्र कुमार तिवारी, अंजनी तिवारी, कोषाध्यक्ष विनय तिवारी और सह मीडिया प्रमुख अंशुमान मिश्र समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
ट्रस्ट पदाधिकारियों ने मंदिर के विकास को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जल्द ही आवश्यक कार्य शुरू करने की बात कही।



