गन्ने की उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसानों को मिली नवीन तकनीकों की जानकारी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

नवाबगंज: गन्ना समिति नवाबगंज के अंतर्गत क्रय केंद्र बंधवा के ग्राम धनेश्वरपुर में गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मंडल के उप गन्ना आयुक्त आर.बी. राम, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, गन्ना समिति नवाबगंज के सचिव अवधेश कुमार सिंह, चीनी मिल कुंदरकी के यूनिट हेड पी.एन. सिंह और महाप्रबंधक गन्ना अनिल कुमार त्रिपाठी ने भाग लिया।

गोष्ठी में क्षेत्र के प्रगतिशील किसान अमर बहादुर सिंह, कमल बहादुर सिंह, स्वतंत्र सिंह, मनोज सिंह, कप्तान सिंह, अमित सिंह, मयंकर सिंह, मुख्तार अहमद, समसुल हक और अब्दुल समद (दद्दन) सहित लगभग 250 किसान उपस्थित रहे।

उप गन्ना आयुक्त ने किसानों को गन्ने की उत्पादकता बढ़ाने के लिए नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी दी। शरदकालीन गन्ना बुवाई में मिश्रित खेती की विधि और इसके लाभों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही, गन्ना आपूर्ति नीति में छोटे किसानों और नए सदस्यों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी गई।

गोष्ठी के अंत में किसानों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया, जिससे किसान उत्साहित और संतुष्ट दिखाई दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *