कुपोषण समाप्त कर स्टंटिंग की दर को किया जाए कम – आयुक्त*
*बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराना अधिकारियों की जिम्मेदारी – आयुक्त*
*सैम और मैम बच्चों की पोषण स्थिति को किया जाए बेहतर – आयुक्त*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा, 25 जुलाई, 2025* – शुक्रवार को आयुक्त सभागार में आयुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में आईसीडीएस कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में मण्डल के सभी जिलों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बाल विकास परियोजना अधिकारियों के साथ आईसीडीएस के तहत चलने वाले सभी कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई। आयुक्त ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण, पुष्टाहार वितरण, हॉट कुक्ड फूड योजना, पोषण ट्रैक्टर सहित कई बिंदुओं पर समीक्षा की।
आयुक्त ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्टंटिंग (नाटापन) की दर अधिक हो वहां पर आवश्यक कदम उठाकर स्टंटिंग की दर को कम किया जाए। इसके अतिरिक्त, सैम (गंभीर कुपोषित) तथा मैम (मध्यम कुपोषित) बच्चों की पोषण स्थिति को बेहतर बनाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिये । आयुक्त ने कहा कि कुपोषण की स्थिति को दूर करना सरकार की प्राथमिकता में है और इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित निगरानी, पोषण पोटली वितरण, गृह भ्रमण और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से समन्वित प्रयास अनिवार्य हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी को समझ कर कुपोषण की समस्या को समाप्त करें। सभी जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में नियमित रूप से आईसीडीएस के तहत संचालित कार्यों की समीक्षा कर कुपोषण की समस्या को दूर कर बच्चों एवं महिलाओं को बेहतर पोषण दिलाना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर आयुक्त व संयुक्त विकास आयुक्त मौजूद रहे।



