शिक्षक दिवस पर शिक्षामित्रों को मिला बड़ा तोहफ़ा, अब मिलेगा कैशलेस स्वास्थ्य लाभ
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा।
प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ परसपुर इकाई गोंडा की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विधायक करनैलगंज अजय सिंह के माध्यम से अहम मांगपत्र पर शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने तथा शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की गई।
इस फैसले से प्रदेश के लगभग 1.50 लाख (डेढ़ लाख) शिक्षामित्रों और उनके परिवारों को भी शिक्षकों की भांति निशुल्क कैशलेस सुविधा का लाभ मिलेगा।
शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष अवधेशमणि मिश्रा ने कहा कि शिक्षामित्र लंबे समय से आर्थिक और मानसिक रूप से आहत रहे हैं। अब तक लगभग 5000 से अधिक शिक्षामित्र दिवंगत हो चुके हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री की इस घोषणा ने शिक्षामित्रों और उनके परिवारजनों को नवजीवन प्रदान करने का काम किया है।
उन्होंने प्रदेश के सभी मंत्रियों, विधायकों, सांसदों व एमएलसी गणों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि भविष्य में जो समस्याएं शेष रह जाएंगी, उनके समाधान की उम्मीद भी शिक्षामित्र समुदाय रखता है।
इस मौके पर अर्जुन सिंह, शिव किशोर पाण्डेय, अवधेश मिश्रा, कन्हैया वक्श सिंह, घनश्याम सिंह, अवधेश सिंह, राममूर्ति सिंह, धन लाल सिंह, कौशल किशोर, राजेन्द्र जी, विनोद बाजपेई, दलजीत सिंह, अहमद हुसेन, अजय श्रीवास्तव, रणजीत सिंह सेंगर और पवन कुमार सिंह मौजूद रहे।



