राहुल गुप्ता जिला ब्यूरोचीफ बाराबंकी
फतेहपुर बाराबंकी।आज भारतीय किसान यूनियन भानू के तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गोंड़ा पहुँचकर कैसरगंज के पूर्व सांसद, पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह जी के आवास बिशनोहर पुर पहुँच कर भोलेबाबा का चित्र भेंट कर सुखद मुलाकात की।
सुखद मुलाकात करने वाले में फ़तेहपुर ब्लाक अध्यक्ष हंसराज वर्मा,किसान नेता अजीत सिंह बब्बू,भकियू भानू के नगर अध्यक्ष बेलहरा सूरज सोनी,किसान नेता संदीप सिंह, नगर महामंत्री प्रदीप वर्मा, ब्लाक उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, किसान नेता विनय रावत,रोहित वर्मा,आदि किसान नेताओं ने पूर्व सांसद आदरणीय दादा श्री ब्रजभूषण शरण सिंह का आशीर्वाद लिया।
दादा ब्रजभूषण शरण सिंह जी ने हम किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके राष्टीय अध्यक्ष हमारे बड़े भाई है,
आपके राष्टीय अध्यक्ष व आपका संगठन एक ईमानदार व देश प्रेमी संगठन है।
हम सभी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप लोगों को जब भी हमारी जरूरत पड़े एक फोन करना हर सम्भव मदद करूंगा,
हम सभी को एक मोबाईल नम्बर दिया कहा इस पर कभी भी आप लोग फोन कर सकते हो।



