जिला कांग्रेस कार्यालय पर संगठन सृजन अभियान की बैठक सम्पन्न
राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस कार्यालय पर शनिवार को संगठन सृजन अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी, पूर्व मंत्री माननीय धीरज गुर्जर उपस्थित रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं संगठन प्रभारी अनिल यादव, महासचिव जिला प्रभारी मुकेश सिंह चौहान, प्रदेश सचिव सुभाष राजवंशी, ज्ञानेश शुक्ला एवं सचिन रावत भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

बैठक की जानकारी देते हुए निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने बताया कि संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत पूरे उत्तर प्रदेश में नए संगठन के गठन की प्रक्रिया जारी है। इसके तहत राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारी जनपदों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनकी राय ले रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने गोंडा के कार्यकर्ताओं के साथ गहन चर्चा की। उन्होंने लगभग चार घंटे तक एक-एक कार्यकर्ता से मुलाकात कर नए संगठन के निर्माण के लिए सुझाव मांगे।

बैठक में जनपद के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री राम प्रताप सिंह, अरुण प्रताप सिंह डिंपल, पूर्व प्रमुख विश्वनाथ पांडे, जटा शंकर सिंह, बृजेन्द्र सिंह, शिव कुमार दुबे, अरविंद शुक्ला, सगीर खान, अविनाश मिश्रा, सुरेश गौतम, राज बहादुर सिंह, निशांत सिंह बिसेन, प्रद्युम्न शुक्ला, त्रिलोकी नाथ तिवारी, तवबाज खान, वाजिद अली, सुरेंद्र सिंह, डॉ. जितेंद्र तिवारी, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, धर्मराज सिंह, राकेश सिंह राणा, अतीक खान, वेद प्रकाश सिंह, यदुनाथ पांडे, राजेश त्रिपाठी, शाहिद अली कुरेशी, सुभाष पांडे, श्रीमती संतोष ओझा, अरुण गौतम, सत्येंद्र सिंह, अवसार अहमद, अब्दुल्ला खान, हरीराम वर्मा, सफी मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठक के बाद कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। इस अभियान के माध्यम से कांग्रेस ने जनपद स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी देने और संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *