*क्राइम पेट्रोल के डायरेक्टर सन्तोष आर मिश्रा पहल में सहभागिता*

कोंच (जालौन) जिलाधिकारी जालौन श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक सरोकार एवं जागरूकता अभियान की नवीन पहल “जनपद जालौन की मतदान पाती” के अंतर्गत कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल भी पाती लिखेगा।
संस्थापक संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल की प्रेरणा से कोंच फ़िल्म फेस्टिवल भी नवीन पहल- मतदान पाती, हर घर जाती- संदेश लाती में अपना योगदान देती हुये फेस्टिवल से जुड़े लोग 1 जनवरी से पोस्टकार्ड लिखकर मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रयास रहेगा कि फेस्टिवल से जुड़े सिनेमा जगत के लोगों के द्वारा भी जनपद जालौन की मतदान पाती लिखवाकर मतदाताओं को प्रेषित किया जाए। क्राइम पेट्रोल, क्राइम अलर्ट जैसे प्रसिद्ध शो के डायरेक्टर सन्तोष आर मिश्रा भी जालौन की मतदान पाती लिखेंगे। इसके साथ ही फेस्टिवल के संस्थापक सदस्य महेंद्र चन्देरिया, उभरती हुई प्रतिभा चाहत विश्वकर्मा एवं नवोदित लेखिका कशिश शर्मा को यह जिम्मेदारी दी गई कि फेस्टिवल से जुड़े लोगों से सम्पर्क कर मतदान पाती को लिखवाकर मतदाताओं को भेजी जाए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *