*कोतवाली इटियाथोक पहुंचकर डीएम ने सुनी समस्याएं*
*थाने पर आने वाले हर फरियादी को मिले पूरा न्याय -जिलाधिकारी*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :

– शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा थाना समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर की कोतवाली इटियाथोक में पहुंचीं। आये हुए फरियादियों की समस्यायें सुनी। डीएम ने एक एक कर सभी फरियादियों के समस्याओं को सुनकर संबंधित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिए कि पुलिस के साथ जाकर शिकायत का समाधान दोनों पार्टियों को बुलाकर मौके पर किया जाए।

*टीम बनाकर निस्तारित किये जायें भूमि सम्बन्धी मामले – जिलाधिकारी*

जिलाधिकारी ने कोतवाली इटियाथोक पहुंकर समाधान दिवस के अवसर पर थाने में आये फरियादियों की समस्याओं को सुना। डीएम ने थाने में शिकायतों को सुना और जरूरी अभिलेखों को भी चेक किया। निर्देश दिये कि यदि कहीं अवैध कब्जा हों तो उसे हटवाया जाए। लेखपालों को निर्देश दिये कि वे गांव का सर्वे कराकर अवैध कब्जा की मुनादी कराए, जहां जहां भी अवैध कब्जा है, और वह कब्जेदार स्वयं कब्जा नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए। समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जाए। इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि विवाद के मामले चिन्हित कर टीम बना कर त्वरित निस्तारण किया जाये। विशेष मामले में एसडीएम व सीओ स्वयं मौके पर जाएं।
जनसुनवाई के दौरान डीएम ने कोतवाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साइबर हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष, बन्दी गृह, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया।

इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर गोण्डा शिल्पा वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी इटियाथोक, नायब तहसीलदार गोण्डा अनुराग पाण्डेय, एसएचओ इटियाथोक, राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *