Barabankinews:कोविड-19 (कोरोना वायरस) के प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन पूरी तरह समर्पित है। सामाजिक के कयी क्षेत्र से नागरिक इस आपात स्थिति में आर्थिक सहयोग प्रदान करने के प्रस्ताव भेज रहे हैं। मानवता की इस संकट पूर्ण समय में सभी के सहयोग की महती आवश्यकता है।
आप सभी से अपील की जाती है कि जो भी कोविड-19 आपात स्थिति में सहायता राशि स्वेच्छा से प्रदान करना चाहते हैं कृपया इंडियन रेडक्रास सोसायटी बाराबंकी के *बैंक अकाउंट- 11082645986 (IFSC CODE : SBIN0000023) में नेफ्ट/ नेटबैंकिंग/ मोबाइल बैंकिंग/ इत्यादि के द्वारा जमा कराने का कष्ट करें|
किसी भी प्रकार से नकद धनराशि स्वीकार नहीं की जाएगी। इसका पूर्ण प्रयोग ज़िला प्रशासन द्वारा COVID-१९ से लड़ने हेतु प्रयोग किया जाएगा ।
रेडक्रास सोसायटी व जिला प्रशासन आभारी होगा।



