प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

टामसन इंटर कॉलेज मैदान मे गुरुवार से लगेगी प्रदर्शनी

Gonda News ::
शहीदे आजम सरदार भगतसिंह इण्टर कालेज टामसन मैदान जनपद गोण्डा में खादी महोत्सव का आयोजन उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया जा रहा है।

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विशाल प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रभारी मंत्री जिला गोण्डा श्रम एंव सेवायोजन, समन्वय अनुभाग सरकार के कर कमलों द्वारा दिनांक 21 दिसम्बर को अपराह्न 3 बजे किया जायेगा। आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र एवं डीएम नेहा शर्मा
द्वारा इस प्रदर्शनी में विकास एवं रोजगार से जुडे सभी विभागों को एकजुट होकर अपने कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार
के लिए निर्देश दिये गये हैं। जनपद के मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली ने आयुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन को “अरगा ब्राण्ड’ से जुड़े स्वयं सहायता समूह के अच्छे उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए कहा गया है। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी देवीपाटन मण्डल अनिल कुमार सिंह द्वारा यह जानकारी दी गई कि इस प्रदर्शनी के आयोजन का मूलभूत उद्देश्य यह है, कि जनपद गोण्डा के बेरोजगार युवक प्रदर्शनी में पधारे उद्यमियों से प्रेरणा ले तथा छोटे उद्यम से लेकर बड़े उद्यम लगाने की ओर स्थानीय बेरोजगार प्रोत्साहित होकर अपना स्वरोजगार स्थापित करने पर विचार करें, जिससे भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से लोगों को रोजगार मिल सके तथा सरकारी के मंशा की पूर्ति में यह कार्यक्रम कुछ हद तक सहायक हो सके। यह भी अवगत कराया गया कि इस विशाल प्रदर्शनी के आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जनपदों की इकाइयों के साथ-साथ अन्य राज्यों जैसे उत्तराखण्ड के शीतकालीन वस्त्र, पश्चिम बंगाल के शिल्क एंव डिजाइन परिधान, राजस्थान के लंहगा चुनरी, मेघदूत ग्रामोद्योग, कानपुर के आयुर्वेदिक उत्पाद आगरा के जूते चप्पल, असम का सिल्क, प्रतापगढ़ के आंवला उत्पाद, बलरामपुर की जड़ी बूटी, घानी तेल जैसे अनेकों उद्योग के उत्पाद इस प्रदर्शनी में आम नागरिकों के उपयोगार्थ उपलब्ध है।
आयुक्त एवं जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने अपील की है कि प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्सा में स्थानीय लोग पधार कर उद्यमियों का मनोबल बढ़ाएं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *