**निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन का सुनहरा अवसर**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत, गोंडा जनपद में विभिन्न वर्गों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत, सामान्य वर्ग के 50 लाभार्थियों (दर्जीगिरी के 5 और फल प्रसंस्करण के 25) और अनुसूचित जाति के 75 लाभार्थियों (दर्जीगिरी के 5, फल प्रसंस्करण के 25, और ब्यूटी पार्लर के 25) को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट upkvib.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदनों की जांच स्कोर कार्ड के अनुसार की जाएगी, जिसमें उम्र, शैक्षिक योग्यता, तकनीकी योग्यता, राशन कार्ड, वार्षिक आय, मकान/जमीन, संबंधित ट्रेड में पूर्व ज्ञान, वित्तीय प्रबंधन, और बैंक खाता संचालन की स्थिति के आधार पर अंक प्रदान किए जाएंगे।
प्रशिक्षण की अवधि 15 दिनों की होगी, जिसमें प्रत्येक दिन ₹250 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। केवल ग्रामीण क्षेत्रों या नगर पंचायतों (जिनकी जनसंख्या 20,000 से अधिक न हो) के आवेदक ही पात्र होंगे। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अनिल कुमार सिंह या कंप्यूटर सहायक अभिषेक श्रीवास्तव से संपर्क किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 है।



