बिना लाइसेंस संचालित खाद्य प्रतिष्ठान पर खाद्य विभाग की छापेमारी, 198 किलो बेसन सीज, भरे गए जांच के लिए पांच नमूने
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News


21 दिसंबर शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गोण्डा जिले में बहराइच रोड स्थित “मेसर्स संतोष ट्रेडर्स” नामक प्रतिष्ठान पर औचक छापेमारी कर निरीक्षण किया। यह कार्रवाई  राम नरेश, सहायक आयुक्त (खाद्य) देवीपाटन मंडल गोण्डा के नेतृत्व अजीत कुमार मिश्र, अभिहित अधिकारी गोण्डा के निर्देशन, और संजय कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोण्डा के पर्यवेक्षण में की गई।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मौके पर मौजूद व्यक्तियों से प्रतिष्ठान का एफएसएसएआई (FSSAI) लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा। हालांकि, लाइसेंस उपलब्ध नहीं कराया गया। पूछताछ में पता चला कि प्रतिष्ठान के मालिक श्री ध्रुव जायसवाल हैं, जो छापेमारी के समय मौके पर उपस्थित नहीं थे। दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने पर भी यह स्पष्ट हुआ कि प्रतिष्ठान बिना वैध खाद्य लाइसेंस के संचालित हो रहा है।

जांच के दौरान यह पता चला कि “मेसर्स संतोष ट्रेडर्स” वाह इंडिया ब्रांड नामक खाद्य और सब्जी मसालों के डिस्ट्रीब्यूटर और थोक विक्रेता के रूप में कार्यरत है। खाद्य टीम ने प्रतिष्ठान से हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, कश्मीरी मिर्च, नेचुरल चीज और बेसन के कुल 5 नमूने संग्रहित किए।

मौके पर विक्रय हेतु रखे गए पीआरएस ब्रांड के बेसन का नमूना लेने के बाद, 198 किलोग्राम बेसन को संदेहास्पद मानते हुए सीज कर दिया गया। सीज किए गए बेसन का अनुमानित मूल्य ₹19,800 है। इसे नियमानुसार मौके पर मौजूद विक्रेता बृजेश गुप्ता की सुरक्षित अभिरक्षा में दे दिया गया।

इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों डॉ. संजय सिंह, विनोद वर्मा, प्रमोद कुमार और संतोष कुमार की अहम भूमिका रही।

खाद्य विभाग द्वारा की गई यह कार्रवाई उपभोक्ताओं को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अधिकारियों का कहना है कि बिना वैध लाइसेंस संचालित खाद्य कारोबारियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *