*किसानों के लिए संचालित है 26 योजनाएं*
 *किसान बंधु उठायें योजनाओं का लाभ*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

*देवीपाटन मण्डल गोण्डा 07 अप्रैल 2025* – संयुक्त निदेशक कृषि ने बताया कि देवीपाटन मण्डल में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार दोनों ही किसानों को लेकर काफी चिंतित है। किसानों के उत्थान के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। किसान बंधु इन सभी योजना की जानकारी जनपदीय कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं और पात्रता के आधार पर इन सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। वर्तमान समय में कृषि विभाग द्वारा मंडल में 26 प्रकार की योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। सभी किसान बंधु इन योजनाओं की पूरी जानकारी जिलों में स्थापित कृषि विभाग के कार्यालय से प्राप्त कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी किसान बंधुओ से अपील करते हुए कहा है कि सभी किसान योजनाओं का लाभ प्राप्त कर अपनी आय को बढ़ाएं।

*ये है योजनाओं के नाम*

1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

2. प्रधानमंत्री कृषि सुरक्षा उत्थान महाभियान (पी०एम० कुसुम)

3. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

4. किसान क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था

5. प्रमाणित बीज़ों के वितरण पर अनुदान की योजना

6. संकर बीजो के उपयोग को बढ़ावा देने का कार्यक्रम

7. जिप्सम वितरण योजना

8. फार्मर रजिस्ट्री

9. ई-खसरा (डिजिटल क्राप सर्वे)

10. प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वालंम्बन योजना (एग्रीजंक्शन)

11. उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यकम

12. कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०) को

13. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन

14. नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयलसीड्स)

15. सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा)

16. त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम

17. सब मिशन आन सीड्स एण्ड प्लान्टिंग मैटीरियल (बीज ग्राम योजना)

18. सब मिशन आन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना

19. प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ काप रेजीड्यू योजना

20. वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब की योजना

21. पं० दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना

22. परम्परागत विकास योजना कृषि

23. रेनफेड डेवलपमेन्ट कार्यक्रम एरिया

24. मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता कार्यक्रम

25. विभिन्न पारिस्थितिकीय संसाधनो द्वारा कीट / रोग नियंत्रण योजना

26. बीज मिनीकिट वितरण कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *