राहुल गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ बाराबंकी
मसौली बाराबंकी। गणेश चतुर्थी महोत्सव मे त्रिमूर्ति जागरण पार्टी मनेरा के तत्वाधान मे जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
आपको बता दें,बांसा रामपुर रोड पर स्थित मां काली मंदिर पर स्थापित,गणेश प्रतिमा,जागरण की शुरुआत से पूर्व माँ ज्वाला माई की ज्योति प्रजवल्लित की गयी तथा धर्मेंद्र डी के निराला द्वारा गणेश वंदना करते हुए गाया कि घर पर पधारो गजानंद मेरे घर पधारों हर्षित ने गाया कि वह आता होगा स्वारे, माँ चुप है बेटा रोता है ऐसा जग मे कब होता है गायिका कल्पना ने गाया कि माँ मुरादें पुरी करदे हलुवा बाटेगी, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है।
सोनू झमाझम झांकी ग्रुप बाराबंकी के द्वारा सुंदर सुंदर झांकिया प्रस्तुत की गयी। जिसमे गणेश जी की हनुमान जी की, शंकर जी काली माँ कृष्ण सुदामा , राधा कृष्ण ,राम लक्ष्मण आदि झांकिया प्रस्तुत की गयी भक्त भक्ति मे लीन रहे।
इस मौक़े पर गणेश चतुर्थी के अध्यक्ष पवन यादव, शेष कुमार रावत, रामानंद, प्रधान रामसिंह, ब्रजेश मौर्या, ठाकुर देव नरायण सिंह, जगत नरायण सिंह, आलोक यादव, राहुल यादव, इंद्रजीत यादव, सजीवन चौहान आदि भक्तगण मौजूद रहे।



