गन्ना किसानों के लिए तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आगाज़
मुख्य अतिथि विधायक प्रभात वर्मा और विशिष्ट अतिथि यू.पी. सिंह ने किया शुभारंभ
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। कृषि विज्ञान केन्द्र मनकापुर में बुधवार को मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि व सहकारी गन्ना विकास समिति मनकापुर के प्रतिनिधि श्री यू.पी. सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ पूर्वाह्न 10 बजे हुआ।
इस प्रशिक्षण शिविर में जनपद गोंडा की चार प्रमुख परिषदों—मनकापुर, गोंडा, नवाबगंज और मैजापुर—से चयनित 10-10 मास्टर ट्रेनरों को गन्ना खेती के विभिन्न पहलुओं पर गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के मुख्य विषयों में पेड़ी प्रबंधन, मल्चिंग, जैविक खादों का प्रयोग, गन्ने की फसल सुरक्षा, पोषक तत्व प्रबंधन, मृदा परीक्षण, उन्नत किस्मों की जानकारी, यंत्रीकरण, फार्म मशीनरी बैंक की सुविधा, गन्ना बुवाई की आधुनिक विधियां, टिशू कल्चर, सिंगल बड तथा एस.टी. विधि द्वारा नर्सरी तैयार करना शामिल हैं।
प्रथम दिन डॉ. आर.बी. राम, उप गन्ना आयुक्त, देवीपाटन मंडल ने पेड़ी प्रबंधन एवं मल्चिंग पर विशेष प्रशिक्षण दिया। डॉ. डी.के. श्रीवास्तव, वैज्ञानिक, पशुपालन ने जैविक खादों के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं डॉ. अजीत सिंह वत्स ने गन्ना फसल की सुरक्षा के उपायों पर प्रशिक्षण प्रदान किया। डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय, मृदा वैज्ञानिक ने पोषक तत्व प्रबंधन के आधुनिक तरीके बताए, और गन्ना विकास निरीक्षक डॉ. राममिलन ने यंत्रीकरण की आवश्यकता और उपलब्ध संसाधनों की जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अब्दुल आज़ाद अंसारी, मनकापुर चीनी मिल के महाप्रबंधक श्री आर.के. ताया सहित कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी-कर्मचारी एवं गन्ना विभाग की पूरी टीम उपस्थित रही। प्रशिक्षण शिविर आगामी दो दिन तक जारी रहेगा, जिसमें गन्ना खेती के आधुनिक और लाभकारी तरीकों से मास्टर ट्रेनरों को अवगत कराया जाएगा, ताकि वे अपने क्षेत्रों में किसानों को प्रशिक्षित कर सकें।



