उप गन्ना आयुक्त ने गन्ना बुआई का लिया जायजा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
उप गन्ना आयुक्त देवीपाटन डॉ. आर.बी.राम ने बजाज चीनी मिल कुंदुरखी के यूनिट हेड पी.एन. सिंह के साथ गन्ना विकास परिषद चिलवरिया के शेखापुर, पूरे शिव सहाय व गंगवल आदि ग्रामों का भ्रमण कर वसंतकालीन बुवाई का जायजा लेते हुए किसानों को आवश्यक सुझाव दिए। भ्रमण के समय ग्राम शेखापुर के कृषक विशाल सिंह के प्लॉट में को.15023, को. 0118 व कोलख.14201 प्रजाति के गन्ने की ट्रेंच विधि से दोहरी लाइन में बुवाई की जा रही थी। उप गन्ना आयुक्त ने पूरे शिव सहाय ग्राम के अमूल गिरी तथा गंगवल के किसान कृष्ण कुमार सिंह के प्लॉट में भी हो रही गन्ना बुवाई का भी अवलोकन किया। भ्रमण के समय उन्होंने रेडरॉट से प्रभावित को. 0238 प्रजाति की बुवाई न करने एवं ट्राइकोडरमा से भूमि उपचार करने की सलाह दी। साथ ही चीनी मिल के अधिकारियों को इस बार क्षेत्र में 20 प्रतिशत अधिक बुआई के भी निर्देश दिए। भ्रमण के समय राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक अखिलेश चतुर्वेदी, चीनी मिल के विष्णु प्रताप सिंह, शिव पाल यादव तथा जीत बहादुर आदि उपस्थित रहे।



