*प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता*✍️
गोंडा :आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान हेतु शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम लग उप गन्ना आयुक्त देवीपाटन मंडल डॉ आर.बी.राम , जिला गन्ना अधिकारी गोण्डा सुनील कुमार सिंह व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गोण्डा सुनील कुमार शुक्ल ने अपने- अपने कर्मचारियों के साथ पंच प्रण की शपथ ली।इसके अतिरिक्त जिले की समस्त सहकारी गन्ना विकास समितियों तथा गन्ना विकास परिषदों के समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा भी पंच प्रण की शपथ ली गई ।
इसके अंतर्गत विकसित भारत के निर्माण मे अपनी भागीदारी निभाने, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करने, देश की विरासत पर गर्व करने, देश की एकता एवम् एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहने तथा राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करने की शपथ ली गई ।



