**गन्ना सर्वे/सट्टा प्रदर्शन मेले का आयोजन 13 से 21 सितम्बर 2024 तक**

किसानों की सुविधा के लिए लगेंगे मेले

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

जिला गन्ना अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि गन्ना किसानों के लिए समिति स्तरीय सर्वे/सट्टा प्रदर्शन मेले का आयोजन 13 सितम्बर 2024 से 21 सितम्बर 2024 तक किया जाएगा। यह आयोजन जनपद की सहकारी गन्ना विकास समितियों जैसे गोण्डा, मैजापुर, करनैलगंज, नवाबगंज, मनकापुर और गौराचौकी के प्रांगण में होगा।

जिला गन्ना क्षेत्र के सभी किसानों से आग्रह किया गया है कि वे अपने संबंधित सहकारी गन्ना समितियों में आयोजित मेले में शामिल हों। इस दौरान वे ग्रामवार/प्लाटवार समस्त आंकड़ों, जैसे पौधा/पेडी क्षेत्रफल, गन्ना प्रजाति और अनुमानित सट्टा की जांच कर सकते हैं।

किसान यदि किसी प्रकार की त्रुटि या शिकायत पाते हैं, तो लिखित रूप में चीनी मिल कर्मियों या गन्ना पर्यवेक्षकों को दे सकते हैं। इसके साथ ही, अपने ऑनलाइन भरे गए घोषणा-पत्र की प्रति अवश्य जमा करें, क्योंकि मेले के बाद सर्वेक्षण आंकड़ों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

**महत्वपूर्ण निर्देश:**

1. किसान ऑनलाइन घोषणा-पत्र की प्रति के साथ खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य पहचान-पत्र संलग्न कर जमा करें।
2. जिन किसानों ने अपने ऑनलाइन घोषणा-पत्र जमा नहीं किए हैं, उनका सट्टा आगामी पेराई सत्र 2024-25 में संचालित नहीं होगा।
3. किसानों की सहायता के लिए सहकारी गन्ना विकास समितियों, परिषदों और चीनी मिलों में “फार्मर हेल्प डेस्क” स्थापित की गई है।
4. नए गन्ना समिति सदस्यों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 है, जिसके लिए किसान sgk.caneup.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
5. किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसान अपने क्षेत्र के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं। उनके मोबाइल नंबर निम्नलिखित हैं:

– नवाबगंज: 7081202558
– मैजापुर: 7081202555
– मनकापुर: 7081202556
– गोण्डा: 8077450260

किसानों से अपील है कि वे इस मेले में सक्रिय भागीदारी करें और सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को समय पर जमा करें ताकि भविष्य के पेराई सत्र में किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *