⚪ *17 सितम्बर से गांधी पार्क के पास प्रदर्शनी, योजनाओं और उपलब्धियों की झलक देखेंगे लोग*
⚪ *न्यू इंडिया@2047 थीम पर 15 दिवसीय प्रदर्शनी, गांधी पार्क टाउन हॉल के पास लगेगी*
⚪ *प्रधानमंत्री के कृतित्व और प्रदेश सरकार की योजनाएँ होंगी प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण*
⚪ *आमजन से अपील – अधिक से अधिक लोग आएँ, देखें विकास की झलक*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा * – उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्शनी प्रभाग के निर्देश पर प्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक विशेष 15 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी गांधी पार्क के पास टाउन हॉल के बगल में लगाई जाएगी। इसमें *मा0 प्रधानमंत्री जी* के व्यक्तित्व और कृतित्व, न्यू इंडिया@2047 के विज़न तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा।
यह प्रदर्शनी आम जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ नई पीढ़ी को प्रेरित करने का कार्य करेगी। इसमें शासन की उपलब्धियों, विकास कार्यों और भविष्य की रूपरेखा से जुड़े विस्तृत विवरण आमजन तक पहुँचाए जाएंगे। प्रदर्शनी प्रभाग के अनुसार, यह कार्यक्रम महात्मा गांधी जयंती के अवसर तक चलेगा और इसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को विकास योजनाओं के प्रति जागरूक करना है। जिला सूचना अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी का भ्रमण कर न केवल योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें, बल्कि न्यू इंडिया@2047 के संकल्प को साकार करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। यह प्रदर्शनी गांधी पार्क के पास टाउन हॉल के बगल में आयोजित होगी, इसलिए हर वर्ग के लोगों से इसमें शामिल होकर योजनाओं की जानकारी लेने और दूसरों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *