गेहूं बेचने आए किसानों का क्रय केन्द्रों पर स्वागत
संभागीय खाद्य नियंत्रक सरयू प्रसाद और डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा ने किया स्वागत
फूल माला और मिठाई के साथ दी गई बधाई
अप्रैल महीने के पहले दिन हुई चार क्रय केंद्रों पर 60 कुंतल से हुई गेहू खरीद की बोहनी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
खरीद सीजन शुरू होने के पूरे एक महीने के बाद एक अप्रैल को क्रय केंद्रों पर किसानों का सन्नाटा टूट गया। गेहूं बेचने किसान आए तो उनका स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया। मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी गई। संभागीय खाद्य नियंत्रक सरयू प्रसाद और डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा ने स्वागत करते हुए कहा कि अन्नदाता किसान सदेव स्वागत के योग्य हैं, विभाग इनके उपज का त्वरित भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है। अफसरों ने क्रय केंद्रों पर किसान सुविधाओं को अनवरत बनाये रखने के निर्देश दिए।
मालूम हो कि इस बार गेहूं खरीद का सीजन एक मार्च से शुरू हुआ था। विभाग और खरीद एजेंसियों के मौजूदा समय मे 112 क्रय केंद्र खुल चुके हैं, जिनपर इस बार 10 लाख 37 हजार कुंतल गेहूं खरीदने की जिम्मेदारी डाली गई है। गेहूं की फसल के पक कर तैयार नहीं होने की वज़ह से महीने भर किसान केंद्रों पर गेहूं बेचने नहीं आए। इस बीच सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए किसानो का पंजीकरण कराने मे सरकारी महकमा जुटा रहा। अब कि जब फसल धीरे धीरे पक कर तैयार होने लगी है तो महीने भर के बाद खरीद का सन्नाटा टूट गया। चार किसानो से 60 कुंतल खरीद के साथ सरकारी खरीद की बोहनी हो गई है।

मार्केट रेट बढ़े होने से सरकारी खरीद में है तगड़ी फाइट
मार्केट में गेहूं का दाम बढ़ा हुआ है। सरकार से निर्धारित किए गए रेट से दो सौ रुपये प्रतिकुंतल की ये बढ़ोत्तरी मुश्किल बनी हुई है। खरीद में फाइट को कम करने के लिए विभाग ने किसानों के क्रय केंद्रों पर सुविधा बढ़ाने का नुस्खा तो अपनाया ही है साथ ही अन्नदाता किसानो के साथ सीधा संवाद भी स्थापित कर रहे हैं। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा ने हलधरमऊ ब्लॉक और करनैलगंज मंडी स्थित विभागीय केंद्र पर पहुच कर खरीद शुरू करायी उन्होंने किसानों से बातचीत की, किसान सुखविंदर का स्वागत किया गया। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि किसान अपनी उपज सरकारी केंद्र पर बेचे उनके गेहूं का मूल्य भुगतान त्वरित गति से होगा।
किसान के गेहूं का खुद तौल कराती डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा



