प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
डीपीओ को सौंपा ज्ञापन, की बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की मांग
महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले उठाई आवाज
गोण्डा, संवाददाता। गैर विभागीय कार्य लिए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों ने रोष जताया है। भड़की कार्यकत्रियों ने अपने संगठन महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को डीपीओ कार्यालय पहुंची जहां पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में एक ज्ञापन डीपीओ मनोज कुमार मौर्या को सौंपा।
प्रदेश उपाध्यक्ष दीक्षित ने कहा कि महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गैर विभागीय कार्यों में लगा दिया जा रहा है। बीएलओ की ड्यूटी लगाने के बाद तहसीलों से धमकी भरे फोन किए जाते हैं। संगठन ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाने के निर्णय से भी डीपीओ को अवगत कराया। कहा कि पूर्व में इस परिप्रेक्ष्य में हाइकोर्ट व बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अपने आदेश जारी कर रखे हैं। फिर भी गैर विभागीय कार्यों का लिया जाना नितांत ही गलत है। मण्डल संरक्षक राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पास विभाग के ही बहोत काम हैं। जिला संयोजक संगमलाल शर्मा ने इसे कार्यकत्रियों का मानसिक उत्पीड़न बतातेहुए इस पर रोक लगाए जाने की मांग की। इस दौरान पूनम पाण्डेय, मिथिलेश तिवारी, मंजू तिवारी, विन्ध्यवासिनी, संगीता, आशा सिंह, कमला, उपमा, प्रीती देवी, शकुन्तला देवी, कुसुम देवी, रमा शुक्ला, कालिन्दी मिश्रा, विजय लक्ष्मी, अन्नपूर्णा पाण्डेय, इन्द्र कुमारी, निर्मला, मीरा देवी, नीरा, सीता पति चौबे, किरन देवी, सिद्वेश्वरी देवी, मेहनाज बेगम, शशी मौर्या, पूनम शुक्ला आदि रही।



