गोंडा के लाल ने मध्य प्रदेश की इंजीनियरिंग परीक्षा में किया धमाल
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा। जिले में बेलसर ब्लाक के धनई पट्टी गांव से निकलकर मध्य प्रदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा यहां का एक बेटा मनवा रहा है। जी हम बात कर रहे हैं इस गांव के रहने वाले प्रभात पांडे की। ये अब इस समय मध्य प्रदेश में अपनी प्रतिभा के दम पर भारत सरकार के उपक्रम में अपनी जगह बनाई हैं। वो मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भारत सरकार के जयंत प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए चुने गए हैं।
प्रभात मौजूदा समय में भारत सरकार के कोयला मंत्रालय में कनिष्ठ अभियंता के पद पर चयनित हुए हैं। मात्र 22 साल की उम्र में ही उनकी इस उपलब्धि पर परिवार के साथ ही गांव के लोग भी गौरव महसूस कर रहे हैं। प्रभात बीते तीन साल से प्रयागराज में रहकर पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने पालीटेक्निक की परीक्षा भी अच्छे नंबर से पास की। भारत सरकार आयोजित परीक्षा में उन्हें पहले ही प्रयास में कनिष्ठ अभियंता के पद नियुक्ति मिल गयी। प्रभात पांडे के पिता भगवान दत्त पांडे एक किसान हैं। उन्होंने बड़े मेहनत से बच्चों की परवरिश की है। उन्होंने कहा कि आज हमारी तपस्या सफल हो गयी।
बड़े भाई विकास पाण्डेय भी अपने अनुज की सफलता के पीछे उसकी कड़ी मेहनत और लगन को बड़ा कारण बताते हैं। इस समय प्रभात प्रयागराज से ही बीटेक की पढ़ाई भी कर रहे हैं। प्रभात ने कहा कि परिवार ने उनकी पढ़ाई में शुरू से ही काफी सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि अभी वो लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *