चार संविदा चालक अनुशासनहीनता के कारण बस डिपो से हटाए गए

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News

गोंडा।

रोडवेज प्रशासन ने बिना सूचना के महीनों तक ड्यूटी से गायब रहने वाले चार संविदा चालकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। इन चालकों को गोंडा बस डिपो से हटाकर देवीपाटन क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

गोंडा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) कपिल देव ने बताया कि कार्यस्थल पर अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है। इसी के तहत चार संविदा चालकों—अमरेंद्र मौर्य, काली प्रसाद, संतोष कुमार और सुशील दुबे—पर कार्रवाई की गई है। इनमें से अमरेंद्र मौर्य और काली प्रसाद अगस्त से लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित थे, जबकि संतोष कुमार और सुशील दुबे अक्टूबर से बिना सूचना के गैरहाजिर थे। इन चालकों ने न तो अपने अवकाश की जानकारी दी और न ही कोई स्पष्टीकरण दिया।

रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि कार्यस्थल पर अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ड्यूटी से लंबे समय तक अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि अन्य कर्मचारियों को भी अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *