गोंडा पुलिस ने 176 खोए हुए स्मार्टफोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को लौटाए
सभी फोन की कुल कीमत लगभग 26 लाख रुपये आंकी गई
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा पुलिस ने साइबर क्राइम और गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी के अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर जनपदीय पुलिस और सर्विलांस सेल द्वारा लगातार प्रयास करते हुए 176 गुमशुदा स्मार्टफोन बरामद किए गए। बरामद किए गए मोबाइलों की अनुमानित कुल कीमत लगभग 26 लाख रुपये है।

इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस एवं सर्विलांस सेल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस टीम ने विभिन्न जनपदों और राज्यों से लगातार ट्रैकिंग के माध्यम से वीवो, रेडमी, ओप्पो, सैमसंग, रियलमी जैसी विभिन्न कंपनियों के 176 मोबाइल फोन बरामद किए।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने पुलिस कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर सभी मोबाइल स्वामियों को उनके गुम हुए मोबाइल लौटाए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूक करते हुए साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।

बरामद स्मार्टफोन सर्विलांस सेल 36, कोतवाली कर्नलगंज के 35 फोन, थाना कोतवाली नगर – 34, थाना धानेपुर के 21 फोन, थाना मनकापुर 11, थाना कोतवाली देहात 7, थाना छपिया 6, थाना तरबगंज 6, थाना मोतीगंज 6, थाना खरगूपुर 5, थाना नवाबगंज 5, थाना उमरीबेगमगंज के 4 से जुड़े हुए हैं जिन्हें बरामद कर लौटाया गया है।
इस अभियान में इंस्पेक्टर संजय गुप्ता प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक अनुज त्रिपाठी, प्रभारी सर्विलांस, मुख्य आरक्षी हृदय नारायण दीक्षित, सर्विलांस सेल, हेड कांस्टेबल अमित पाठक, सर्विलांस सेल, हेड कांस्टेबल रवि यादव, सर्विलांस सेल, आरक्षी अमितेश सिंह, सर्विलांस सेल, आरक्षी अंशुमान पाण्डेय, सर्विलांस सेल
गोंडा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल में पासवर्ड सुरक्षा, ट्रैकिंग सिस्टम और अन्य सुरक्षा उपायों का प्रयोग करें, ताकि भविष्य में किसी भी तरह के साइबर क्राइम से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *