आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 400 किलो लहन और 24 लीटर कच्ची शराब बरामद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के कुशल निर्देशन में सोमवार को आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की। आबकारी क्षेत्र-3 और 4 की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम रमईपुर पुरैना में आकस्मिक दबिश दी। दबिश के दौरान लगभग 400 किलो लहन और करीब 24 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। मौके पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया है।
कार्रवाई के दौरान बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया और अवैध शराब जब्त कर थाना पुलिस के सुपुर्द की गई। विभागीय सूत्रों के अनुसार, अवैध शराब बनाने वालों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि जनपद में जहरीली शराब की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने कहा कि
“जिलाधिकारी के निर्देशन में लगातार प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। टीमों को संवेदनशील क्षेत्रों में सक्रिय किया गया है। अवैध शराब के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।”
आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने आमजन से अपील की है कि कहीं भी शराब बनाने या बेचने की सूचना मिलने पर तुरंत प्रशासन को अवगत कराएं।



