गोंडा: वार्ड परिसीमन में जिला पंचायत के 2, बीडीसी के 48 और ग्राम पंचायत के 308 वार्ड घटे
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता, गोंडा।
Gonda News
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के तहत जिले में वार्ड परिसीमन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पंचायतीराज विभाग ने अंतिम सूची जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि इस बार जिले में वार्डों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है। नई परिसीमन सूची के अनुसार, जिला पंचायत सदस्य के 2 वार्ड, ब्लॉक स्तर के क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के 48 वार्ड और ग्राम पंचायत सदस्य के 308 वार्ड घटा दिए गए हैं।
अधिकारियों के अनुसार, यह बदलाव जनसंख्या के आधार पर किए गए आंकलन, भौगोलिक स्थिति और प्रशासनिक सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है। विभाग ने परिसीमन रिपोर्ट को अंतिम रूप देकर निदेशक पंचायतीराज को भेज दिया है। अब आगामी पंचायत चुनाव इसी नई वार्ड संरचना के अनुसार कराए जाएंगे।
स्थानीय राजनीतिक हलकों में परिसीमन के बाद समीकरण बदलने की चर्चा तेज हो गई है। कई वार्डों के घटने से संभावित प्रत्याशियों की रणनीति पर भी असर पड़ना तय माना जा रहा है।



