जून से बदल जाएंगे जमीन और मकान के दाम, नए सर्किल रेट जारी, 28 मई तक मांगी गई आपत्तियां
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

जिले में जमीन और मकानों की खरीद-फरोख्त अब नई दरों पर होगी। शासन के निर्देश पर जिले की संपत्तियों के लिए प्रस्तावित सर्किल रेट की नई सूची जारी कर दी गई है, जो आगामी एक जून से प्रभावी होगी। नई दरों के लागू होने से पहले प्रशासन ने जनसामान्य से 28 मई तक आपत्तियां और सुझाव मांगे हैं।

प्रस्तावित दरों की यह सूची जिले के सभी तहसीलदार, उपजिलाधिकारी (एसडीएम), उप निबंधक कार्यालय, सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय (एआईजी) और अपर जिलाधिकारी (एडीएम) कार्यालय में जनसामान्य के अवलोकन के लिए उपलब्ध करा दी गई है।

डीएम नेहा शर्मा ने जानकारी दी कि जिले में स्थित संपत्तियों की पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची तैयार कर ली गई है, जिसे एक जून से लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को प्रस्तावित सर्किल रेट से कोई आपत्ति या सुझाव हो, तो वह 28 मई की शाम पांच बजे तक इसे संबंधित कार्यालयों में लिखित रूप में प्रस्तुत कर सकता है।

प्राप्त सुझावों और आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी, जो अगले महीने से प्रभाव में लाई जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र की दरों का अवलोकन कर समय रहते सुझाव या आपत्ति दर्ज कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *