उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर गोंडा में भव्य कार्यक्रम आयोजित, कई योजनाओं का वितरण और सम्मान समारोह संपन्न
सरकारी योजनाओं से लोगों को परिचित कराया गया
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

गोंडा, 24 जनवरी 2025।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद गोंडा में गोल्डन फेयरी पैलेस में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कारागार मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, नागरिक, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए उत्पादों के स्टॉल और राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार की गई विज्ञान आधारित कलाकृतियों का निरीक्षण किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में स्कूली छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम पेश किए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। साथ ही पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को टूल किट भी प्रदान किए गए। वाणिज्य कर विभाग द्वारा जिले में सबसे अधिक जीएसटी जमा करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया गया। स्कूली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया और उन्हें स्मार्टफोन वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मुक्त भारत अभियान के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्य अतिथि दारा सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 2018 से मनाया जा रहा है, और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव जाकर प्रचार करें।
कार्यक्रम में विज्ञान प्रदर्शनी, ओडीओपी स्टॉल, महाकुंभ की झांकियों का अवलोकन, जनपद गोंडा पर लघु फिल्म का प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लखनऊ से लाइव स्ट्रीमिंग, और विभिन्न प्रमाण पत्र एवं उपकरणों का वितरण किया गया। अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और पौधा भेंट किया गया।

कार्यक्रम में देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील, पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित पाठक, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, डीपीओ मनोज कुमार मौर्या डीसी उद्योग विभाग, और आयकर विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *