जनप्रतिनिधियों के साथ सिंचाई विभाग और पर्यटन विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
चरसरी तटबंध पर सड़क निर्माण का प्रस्ताव पेश

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा, 16 जनवरी 2025: कलेक्ट्रेट सभागार में सिंचाई विभाग और स्थानीय पर्यटन विकास से जुड़े कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडेय, विधायक गोंडा सदर प्रतीक भूषण सिंह, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतिनिधि राजेश सिंह और एमएलसी प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने की।

बैठक में सिंचाई विभाग द्वारा नहरों की सिल्ट सफाई, पुल और पुलियों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत 776 किलोमीटर नहरों की सिल्ट सफाई और उनके संचालन की जानकारी दी। विधायक गोंडा सदर ने नहरों में सिल्ट रोकने के उपायों पर चर्चा की, जिस पर विभाग के अधिशासी अभियंताओं ने तकनीकी पहलुओं पर जानकारी साझा की। बैठक के दौरान विभाग द्वारा कराए गए कार्यों का ड्रोन प्रजेंटेशन भी दिखाया गया, जिसकी सराहना जनप्रतिनिधियों ने की। जनप्रतिनिधियों ने भविष्य में भी इसी तरह के गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह ने चरसरी तटबंध पर सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा, जिसे अधिशासी अभियंता ने क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, नहरों और ड्रेनों पर चल रहे पुलिया निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। स्थानीय पर्यटन विकास विभाग द्वारा मंदिरों और अन्य स्थलों पर हो रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, एक्सईएन बाढ़ खंड जय सिंह, एक्सईएन सिंचाई दुर्गेश गर्ग, सहायक पर्यटन अधिकारी वंदना पांडेय और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *