प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

Gonda News ::
सीओ सिटी व बजाज चीनी मिल के यूनिट हेड ने फीता काटकर किया उदघाटन
गोंडा। प्रख्यात व्यावसायिक घराना बजाज ग्रुप ने जनपद में व्यापारिक गतिविधियां संचालित करने के उद्देश्य से बजाज कैपिटल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड नाम से अपनी एक शाखा स्थापित किया है। स्थानीय पोर्टरगंज के पूजन टावर में स्थित कार्यालय का शुभारंभ एलबीएस डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर आर.के. पांडेय, सीओ सिटी विनय कुमार सिंह, बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड कुंदरखी के यूनिट हेड पी.एन. सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बजाज शुगर मिल कुंदरखी के जोनल एचआर हेड एन.के. शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, एआरओ,रविंद्र कुमार सिंह, प्रोफेसर जितेंद्र सिंह प्रो. शैलेंद्र मिश्रा, प्रो. पुष्यमित्र मिश्रा, कवि व पुलिस अधिकारी मनोज कुमार सिंह, बजाज कैपिटल के नेशनल हेड के.के. श्रीवास्तव, रीजनल हेड अमित त्यागी, पत्रकार हेमंत पाठक, शरद पाठक बबलू आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार व प्रोफ़ेसर डॉ. ओंकार पाठक तथा धन्यवाद ज्ञापन बजाज कैपिटल के एरिया मैनेजर चिन्मयानंद चतुर्वेदी ने किया।
बजाज कैपिटल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बजाज कैपिटल वर्ष 1964 से कार्यरत है। कंपनी का काम देश के सभी प्रदेशों तथा सभी जिलों की हर गली के लोगों को जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, वित्तीय निवेश के साधनों के बारे में जागरूक करना है। देश के प्रत्येक परिवार को आर्थिक आजादी व मजबूती प्रदान करना कंपनी का सर्वप्रथम लक्ष्य बताया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *