गोंडा में रिंग रोड और करनैलगंज बाइपास के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
सड़कों के विस्तार से यातायात होगा बेहद सुगम, विकास को मिलेगी गति
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। गोंडा जिले में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और शहर के विकास को गति देने के लिए रिंग रोड और करनैलगंज बाइपास के निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभिक स्तर पर शुरू हो गई है। इस परियोजना में कई गाँवों को शामिल किया गया है, जिनकी भूमि का सर्वेक्षण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा पहले ही कराया जा चुका है।
रिंग रोड बनने के बाद शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यात्रियों का समय बचेगा। साथ ही, गोंडा और करनैलगंज के व्यापार और उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। यह परियोजना स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार और विकास के नए अवसर लेकर आएगी।
गोंडा में रिंग रोड के लिए चिन्हित किए गए हैं ये गाँव
गोंडा शहर के चारों ओर बनने वाले रिंग रोड के लिए जिन गाँवों की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई है, वे इस प्रकार हैं:
गोंडा-अयोध्या मार्ग पर – पूरे शिवा बख्तावर, झंझरी, बनवरिया, कटहामाफी, दुल्लापुर तरहर, चाँदपुर, कपूरपुर, मथुरा चौबे, सिधाव, हारीपुर, दुल्लापुर ख़ालसा, करनीपुर, कलंदरपुर चौबे, पूरे हेमराज, पथवलिया, भदुवा तरहर, केशवपुर पहड़वा, रुद्रपुर विसेन, इमरती विसेन, पंडरी शंकर, दत्तनगर विसेन।
गोंडा-लखनऊ मार्ग पर रिंग रोड हारीपुर गाँव के पास जुड़ेगी।
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत तहसील स्तर पर सत्यापन के बाद अनुमोदन लिया जाएगा। इसके बाद विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी कार्यालय से फाइल को NHAI को भेजा जाएगा। इसके तहत पहले गाँवों की अधिसूचना प्रकाशित होगी, फिर भूमि के गाटा संख्या का प्रकाशन किया जाएगा।
करनैलगंज बाइपास के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू
करनैलगंज में बाइपास के निर्माण के लिए भी भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसके लिए चिन्हित गाँवों में शामिल हैं:
गोनवा, कादीपुर, कुम्हार गढ़ी, करनैलगंज, करूवा, सकरौरा, मुंडेरवा, बसेहिया, हरिगवां, कुरी, पारा, भंभुवा, विरवा, चंगेरी, मसौलिया।
यह बाइपास गोंडा-लखनऊ मार्ग पर गोनवा गाँव के सामने आकर करनैलगंज से जुड़ेगा। इसे फोरलेन हाईवे के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे यातायात की सुगमता बढ़ेगी और क्षेत्र का विकास तेज होगा।
सरयू नदी पर बनेगा नया पुल, दो रेलवे क्रॉसिंग से मिलेगा छुटकारा
इसके अलावा, सरयू नदी पर एक नया पुल भी बनाया जाएगा, जो शाहबाजपुर होते हुए बरगदी कोट के पीछे से होकर गुजरेगा। पुल बनने के बाद यात्रियों को दो रेलवे क्रॉसिंग से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा, जिससे गोंडा और लखनऊ के बीच यात्रा आसान और तेज हो जाएगी।
रिंग रोड और बाइपास बनने से ये होगा फायदा :
✔ यातायात का दबाव कम होगा
✔ दुर्घटनाओं में कमी आएगी
✔ यात्रियों का समय बचेगा
✔ व्यापार और उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
✔ स्थानीय निवासियों को मिलेगा रोजगार
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अभी प्रारंभिक स्तर पर है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद काश्तकारों से जमीन अधिग्रहीत की जाएगी, जिससे इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना को तेजी से पूरा किया जा सके।



