प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड गौराचौकी जनपद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार एवं विधायक प्रभात कुमार वर्मा क्षेत्र गौरा के कर कमलों द्वारा किया गया। उप गन्ना आयुक्त डा.आरवी राम, जिला गन्ना अधिकरी सुनील कुमार सिंह, अध्यासी चीनी मनकापुर नीरज बंसल, महाप्रबंधक मनकापुर उमेश कुमार विशेन, महाप्रबन्धक बभनान दिनेश राय, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अब्दुल आजाद अंसारी, सचिव सहकारी गन्ना विकास कय गौराचौकी जसवन्त सिंह तथा समिति के गन्ना कृषक उपस्थित थे। उक्त समय उपस्थित गन्ना कृषकों को उपगन्ना आयुक्त डा. आर.वी.राम ने विभागीय योजनाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा माननीय विधायक गौरा एवं माननीय गन्ना राज्य मंत्री द्वारा विभाग की योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियों की जानकारी विस्तृत रूप से उपस्थित गन्ना कृषकों को प्रदान किया तथा कृषकों के हित में की गयी योजनाओं को बताया जो सरकार द्वारा संचालित है। गन्ना विकास समिति गौराचौकी के कृषकों को लाभ देने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।



