प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता प्राण पति मेमोरियल कॉलेज के फील्ड में किया गया*
Gonda News ::
युवा कल्याण विभाग जनपद गोण्डा के तत्वधान में खण्ड स्तरीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का आयोजन हलधरमक ब्लॉक में प्राण पति मेमोरियल कॉलेज की फील्ड पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रानपति विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह रहे। उन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। हलधरमऊ ब्लॉक की क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सहर फात्मा द्वारा अतिथियों एवं व्यायाम शिक्षकों का बैज अलंकरण करके स्वागत किया।
जूनियर बालिका वर्ग बालिका 100 मी दौड में साक्षी दूबे प्रथम रही। वहीं सब जूनियर वर्ग में प्रिया शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लांग अप जूनियर बालिका वर्ग में नेहा प्रजापति प्रथम तथा ऊंची कूद में नेहा प्रथम रही। कबड्डी में नंदिनी दुबे की टीम ने सब जूनियर कैटेगेरी में बाजी मारी।
सीनियर पुरुष वर्ग में लंबी कूद में बृजेश कुमार दुबे प्रथम रहे। जूनियर बालक कबड्डी में कपूर पुर की टीम प्रथम रही। संचालन व्यायाम शिक्षक अतुल तिवारी ने किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण “अधिकारी आयुषी वर्मा, पीआरडी जवान शर्मा, रंजना शुक्ला, चन्द्रदेव पाण्डेय, रामराज मिश्रा आदि रामकेवल शमा, मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल, शील्ड एवं प्रमाणपत्र देकर किया गया।



