चयन वेतनमान प्रकरणों को ऑफलाइन निस्तारित करने की मांग को लेकर सहायक शिक्षा निदेशक को सौंपा गया मांग पत्र
मंडलीय महामंत्री गजाधर सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मिला, कार्रवाई का मिला आश्वासन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा, 2 अगस्त 2025
चयन वेतनमान प्रकरणों के ऑफलाइन निस्तारण की मांग को लेकर शनिवार को बेसिक शिक्षक संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), देवीपाटन मंडल, गोंडा से मिला। मंडलीय महामंत्री गजाधर सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए मांग पत्र में यह आग्रह किया गया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा 14 जुलाई 2025 को जारी निर्देशों के अनुरूप जब तक पोर्टल की तकनीकी समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक चयन वेतनमान के मामलों को ऑफलाइन माध्यम से ही निस्तारित किया जाए।
कार्यकारी जिलाध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के कई जनपदों में पहले ही ऑफलाइन आदेश जारी हो चुके हैं, जबकि गोंडा जिले में संगठन द्वारा पूर्व में बीएसए महोदय को मांग पत्र दिए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की वर्षों पुरानी सेवा की उपेक्षा अनुचित है और चयन वेतनमान की प्रक्रिया में देरी से शिक्षकवर्ग में असंतोष है।
सहायक शिक्षा निदेशक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह संगठन की मांगों पर गंभीरता से विचार कर उच्च अधिकारियों से शीघ्र वार्ता करेंगे तथा समस्याओं का समाधान कराएंगे।
इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयभान वर्मा, जिला संयुक्त महामंत्री आनन्द प्रताप सिंह, जिला मंत्री गुलाम नबी, संयुक्त मंत्री भास्कर दुबे, ब्लॉक कटरा के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, ब्लॉक बेलसर के मंत्री मनोज कुमार शुक्ला, मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।



