जिलाधिकारी नेहा शर्मा की सख्त कार्रवाई, करनैलगंज में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटा, प्रशासन की सख्त कार्रवाई*
*ग्राम छिटनापुर में चारागाह गाटा संख्या 805 से अवैध कब्जा मुक्त, राजस्व व पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई*
*सरकारी जमीन पर नहीं चलेगा कब्जा, प्रशासन ने दिखाई सख्ती*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News
गोंडा, 16 अप्रैल 2025

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश और सख्त पहल पर करनैलगंज तहसील के ग्राम छिटनापुर, पहाड़ापुर में आज चारागाह भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। यह कार्रवाई सार्वजनिक संपत्तियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की जिलाधिकारी की विशेष मुहिम के तहत की गई, जिसमें प्रशासनिक टीम ने प्रभावी ढंग से हस्तक्षेप किया।

उपजिलाधिकारी करनैलगंज के कार्यालय से जारी के आधार पर गठित राजस्व टीम ने तहसीलदार की अध्यक्षता में पुलिस बल के सहयोग से यह अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान ग्राम छिटनापुर, पहाड़ापुर स्थित चारागाह गाटा संख्या 805 पर हुए अवैध कब्जे को हटाया गया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जिले में सार्वजनिक उपयोग की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराना प्राथमिकता में है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी चारागाह, खेल मैदान, तालाब और अन्य सार्वजनिक परिसंपत्तियों की नियमित निगरानी की जाए और आवश्यकतानुसार तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इस सख्ती से ग्रामीणों में यह संदेश गया है कि अब किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सरकारी भूमि की सुरक्षा में सहयोग करें और किसी भी अतिक्रमण की सूचना तत्काल दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *