चुनाव कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा में चल रहे मतदान कार्मिक द्वितीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रथम पाली में 1532 मतदान कार्मिक के सापेक्ष कुल 21 मतदान कार्मिक अनुपस्थित तथा द्वितीय पाली में 1532 के सापेक्ष 18 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया है कि यह प्रशिक्षण 10 मई,2024 से 13 मई, 2024 तक चलेगा, तथा छूटे हुए मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 14 मई को होगा।
*वोट डिटेल*
—————
पोस्टर वैलेट कुल 380 वोट पड़े तथा ईडीसी 2 ईओ49



