चुनाव ड्यूटी नहीं कर पाने वाले शिक्षकों पर एफआईआर ना दर्ज करने को लेकर सौपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
जिलाध्यक्ष किरन सिंह के नेतृत्व में संगठन प्रतिनिधिमंडल ने उठाई आवाज
क्षमादान देने और सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को कहा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल(पू.मा.) शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष किरन सिंह के नेतृत्व में बुधवार को एक ज्ञापन सौंपा। चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित निर्वाचन कार्मिकों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट न दर्ज करने एवं सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए क्षमादान करने की मांग की। ज्ञापन जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी विक्रमा प्रसाद वर्मा को दिया गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष परवेज अकरम, जिला महामंत्री सुधाकर मिश्र, जिला संयुक्तमंत्री उमेश कुमार श्रीवास्तव, कवींद्र मिश्र उपस्थित रहे।



