सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :

नई शिक्षा नीति के तहत सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी जी कॉलेज गोंडा के गृह विज्ञानं विभाग द्वारा दिसमेनोरिया ( महिलाओं के मासिक धर्म में दर्द ) पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

गृह विज्ञानं विभागाध्यक्ष रंजना बंधु के निर्देशन में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ ब्लू क्रास लेबोरेट्रीस मुंबई के  आशुतोष पाठक रीजनल मैनेजर व् उनके सहयोगी पंकज दुबे एबीएम्., सूर्य प्रकाश मिश्रा एबीएम्, द्वारा किया गया।
इस कार्यशाला में छात्राओं को मासिक धर्म में दर्द से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। . जिसमे पुरानी सोच और रुढ़वादिता को समाप्त करने के लिए महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान हो रहे दर्द को चुपचाप सहते या नजर अंदाज करने के प्रति जागरूक किया गया। बार बार यह समझाया गया की इस दर्द को चुपचाप न सहे, किसी महिला रोग विशेषज्ञ की सलाह जरुर लें।
आज का मनोविज्ञान विभाग का यह शैक्षणिक भ्रमण छात्राओं के लिए अति लाभकारी रहा. मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग के चिकित्सक एवं कर्मचारियों ने मनोविज्ञान विभाग की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं से अति प्रभावित होकर महाविद्यालय में मनोचिकित्सा पर एक सेमिनार करने का आग्रह किया है।
कार्यशाला में कुछ छात्राओं जैसे खुशी अग्रवाल बीए सेकंड सेमेस्टर, सानिया खान एम्ए सेकंड सेमेस्टर आदि ने कार्यशाला में सम्बंधित सवाल जवाब किये।
इस कार्यशाला में महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा. आनंदिता रजत, डा. नीलम छाबडा, डा. हरप्रीत कौर,  सुनीता मिश्रा, सुषमा सिंह, सविता मिश्रा, व् महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रही व् कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *