कम्पोजिट विद्यालय सोनहरा की छात्रा रौनक तिवारी को जिला टॉप करने पर लड्डू खिलाकर बधाई दिया गया
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
__________________________________

Gonda News ::

 

कोई चलता पद चिन्हों पर,
कोई पद चिन्ह बनाता है।।
है वही शूरमा इस जग में,
जो अपनी राह बनाता है।।

उपरोक्त लाइनों को चरितार्थ कर रहे कम्पोजिट विद्यालय सोनहरा के शिक्षक, जिन्होंने न केवल अपने जज्बों और अथक प्रयासों से बच्चों को एक नई दिशा दिया बल्कि आज सभी अभिभावकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो गये है। गांव का हर एक अभिभावक शिक्षकों का तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, और करें भी क्यों न, उनके बच्चों के लिए शिक्षक के रूप में जो ईश्वर से मुलाकात हो गई है। कोई भी परीक्षा हो हलधरमऊ के कम्पोजिट विद्यालय सोनहरा का दबदबा हमेशा रहा है। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश की ओर से परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें कम्पोजिट विद्यालय सोनहरा के 9 बच्चे चयनित हुये है। यही पढ़ने वाली छात्रा रौनक तिवारी ने 148 अंक प्राप्त करते हुए जिले भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। सभी बच्चों की रैंकिंग टॉप 50 में है। पिछले वर्ष इस विद्यालय से भी 8 बच्चों का चयन हुआ था। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के जनपदीय नोडल व एआरपी विज्ञान राखागुप्ता ने बताया कि आज रौनक तिवारी को जिला टॉप करने पर लड्डू खिलाकर सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुये कहां कि सरकारी विद्यालयों में अच्छी पढ़ाई हो रही है, जिसका परिणाम दिखाई देने लगा है। आगे सभी बच्चे सरकारी विद्यालयों में ही एडमिशन कराये, तभी योजना का लाभ उनको प्राप्त होगा।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रत्येक सफल विद्यार्थी को 48000 रुपये, प्रतिमाह 1000 रुपये की दर से चार वर्ष तक मिलता है। गोण्डा में 1706 बच्चों ने आवेदन किया था रौनक तिवारी को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर  बधाई का ताता लग गया है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री रामसुख के द्वारा शिक्षकों से बेहतर तालमेल और समन्वयन करते हुऐ एक नया मुकाम हासिल किया गया है, जो अन्य शिक्षकों के लिये प्रेरणा के स्रोत है। इस अवसर पर एआरपी श्री राखाराम गुप्ता व विद्यालय के प्रधानाध्यापक  रामसुख, शिक्षक उमेशचंद चतुर्वेदी, प्रियंका रानी, प्रयागदत्त पाण्डेय, जितेंद्र सिंह,  प्रज्ञानन्द मौर्य आदि सभी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *