150 विद्यार्थियों ने दिखाया विज्ञान का कमाल, 7 प्रतिभागी प्रदेश स्तर के लिए चयनित
जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड योजना अंतर्गत नवाचार मॉडल प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की वैज्ञानिक सोच
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक योजना अंतर्गत विज्ञान खोज और नवाचार मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन रविवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस विज्ञान स्पर्धा में गोंडा और बहराइच जनपद के कुल 150 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मंडल अपर आयुक्त गोंडा की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी गोंडा सदर ने सहभागिता की। प्रदर्शनी की गुणवत्ता और निष्पक्ष मूल्यांकन हेतु राष्ट्रीय नव परिवर्तन प्रतिष्ठान के विशेषज्ञ श्री पिंटू हाथी एवं श्री अनंत गुप्ता पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे।

छात्रों ने एक से बढ़कर एक वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किए, जिनका उद्देश्य मानव जीवन को अधिक सरल, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल बनाना था। इन मॉडलों में नवाचार की झलक के साथ-साथ सामाजिक सरोकार और वैज्ञानिक समझ का भी अद्भुत समावेश देखा गया।

समापन सत्र में देवीपाटन मंडल के आयुक्त श्री शशिभूषण लाल सुशील ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल श्री ओमप्रकाश गुप्ता, और जिला विद्यालय निरीक्षक बहराइच श्री सर्वदानंद भी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने हर मॉडल को रुचिपूर्वक देखा और विद्यार्थियों की मेहनत एवं नवाचार की सराहना की। आयुक्त श्री सुशील ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि—

“हर खोज मानव कल्याण की दिशा में एक कदम है। आपकी सोच और मेहनत ही देश के वैज्ञानिक भविष्य को दिशा देगी।”

प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप

  • सत्र 2023-24 के लिए 2 विद्यार्थियों का चयन
  • सत्र 2024-25 के लिए 5 विद्यार्थियों का चयन
    प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता हेतु किया गया।

विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इस भव्य आयोजन का संचालन एवं समन्वय परियोजना अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राम चंद्र, सहायक लेखाधिकारी सुदीप पांडेय, जिला समन्वयक उत्तम मल्ल तथा लेखाकार अविनाश शुक्ल द्वारा कुशलता से किया गया।

  • गोंडा-बहराइच के छात्रों ने प्रदेश स्तर तक पहुँचने का मार्ग प्रशस्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *