प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार गोण्डा एवं बाराबंकी की आबकारी विभाग की टीमों द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जनपद के आबकारी निरीक्षकों द्वारा पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बसगांव, अस्वा माझा, अंशिक थाना परसपुर, करनैलगंज, में आकस्मिक दबिश दी गई।
उन्होंने बताया है कि दविश के दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, मौके पर 150 किलो महुआ लहन एवं शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया, तथा 01 अभियोग आबकारी अधिनियम धारा 60 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है।
उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।



