गोंडा: जंगली जानवरों के हमले से बढ़ा डर, कांग्रेस नेता शिवकुमार दुबे ने वन विभाग से की कार्यवाही की मांग
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

कॉग्रेस नेता शिवकुमार दुबे ने कहा कि गोंडा जिले के फरेंदा शुक्ल गांव और आसपास के इलाकों में जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले बहराइच जिले में भी ऐसे हमले देखने को मिले थे, जहां आम जनता को जानवरों के प्रकोप का सामना करना पड़ा था। इन हमलों से लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया है।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शिव कुमार दुबे ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन से वन विभाग के माध्यम से जंगली जानवरों को पकड़ने की मांग की है। उनका कहना है कि इन जानवरों की वजह से लोग भयभीत हैं और अगर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो कोई बड़ी घटना घट सकती है।

उन्होंने प्रशासन से अपील किया है कि आम जनजीवन को सुरक्षित रखने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाएं ताकि लोगों के बीच फैले डर को खत्म किया जा सके और स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *